Motorola Moto X (2nd Generation):
कीमत- 29999 रुपए
स्क्रीन साइज- 5.2 इंच
कीमत- 29999 रुपए
स्क्रीन साइज- 5.2 इंच
मोटोरोला के इस नए मॉडल में 5.2 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा, फोन में फुलएचडी स्क्रीन (1080X1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) क्वालिटी मिलती है। पिछले मोटो X में 4.7 इंच की स्क्रीन थी। बड़ी स्क्रीन के साथ स्टाइलिश वुड बैक और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
423 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी यूजर्स को बढ़िया व्यूइंग एंगल देगी जिससे धूप में भी स्क्रीन ब्लैंक नहीं होगी और किसी भी एंगल से फोन को देखा जाए क्वालिटी में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। ये फोन मल्टीटच सपोर्ट करता है।मोटो डिस्प्ले, मोटो असिस्ट, वॉइस कमांड जैसे फीचर्स के साथ मोटो X (2) एक पावरफुल फोन है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 Soc प्रोसेसर लगा हुआ है। यकीनन ये क्वाड-कोर प्रोसेसर काफी पावरफुल है। 2 GB रैम के साथ उन लोगों को अच्छे फीचर्स मिलेंगे जिन्हें HD गेमिंग का शौक है।
मोटो X (2) में जो प्रोसेसर लगा हुआ है वो सैमसंग गैलेक्सी S5, एक्सपीरिया Z2, HTC M8 जैसे हाई बजट स्मार्टफोन्स में है। स्टोरेज वेरिएंट 16 GB और 32 GB की साथ इस फोन में जो सबसे बड़ी कमी है वो है मेमोरी कार्ड स्लॉट का ना होना।
Galaxy Note Edge
कीमत- 63,671 रुपए
स्क्रीन साइज- 5.6 इंच
कीमत- 63,671 रुपए
स्क्रीन साइज- 5.6 इंच
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी कर्व्ड स्क्रीन है। ये खास तौर पर नोटिफिकेशन स्क्रीन की तरह काम करती है। इसमें सभी तरह के नोटिफिकेशन दिखते हैं। ऐसे में मेन स्क्रीन और नोटिफिकेशन स्क्रीन दोनों अलग-अलग तरह से काम करती हैं।सैमसंग गैलेक्सी नोट एज में 5.6 इंच की सुपर AMOLED कैपेसिटिव टच स्क्रीन है। ये स्क्रीन यूजर्स को कैपेसिटिव टच की सुविधा देती है जिसमें एक उंगली की हरकत से भी स्मूथली काम हो जाता है। इस स्क्रीन की क्वालिटी एचडी से चार गुना ज्यादा है (1600*2560 पिक्सल का QHD रेजोल्यूशन और 524 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी।)।
अलग फीचर्स की बात करें तो इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो आईफोन 5S के साथ फोन्स में चर्चा में आया है। इसके अलावा, गैलेक्सी नोट 4 की तरह स्टाइलस (स्क्रीन पेन) भी दिया गया है। इसे कंपनी ने S पेन नाम दिया है। ये यूजर्स की उंगलियों से भी पतला है और नोट 3 के S पेन से ज्यादा प्रेशर सेंसिटिव है। इसे स्क्रीन पर माउस की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फोन का वजन 174 ग्राम है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट एज में भी गैलेक्सी नोट 4 की तरह बहुत पावरफुल स्पेसिफिकेशन हैं। इसमें 2.7 GHz स्पीड वाला क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 805 क्वाड-कोर (चार लेयर वाला प्रोसेसर जो आम प्रोसेसर से चार गुना तेज होता है।) लगा हुआ है। इस प्रोसेसर का इस्तेमाल गैलेक्सी नोट 4, एक्सपीरिया Z3, HTC M8 जैसे पावरफुल स्मार्टफोन में किया गया है। इसके अलावा, बेहतर ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए एड्रिनो 420 (ग्राफिक्स प्रोसेसर) का इस्तेमाल किया गया है।
Galaxy Note 3
कीमत- 33,084 रुपए
स्क्रीन साइज- 5.7 इंच
कीमत- 33,084 रुपए
स्क्रीन साइज- 5.7 इंच
सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस फोन का रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल का है। मल्टीटच सपोर्ट करने वाली इस फोन की स्क्रीन में 386 पिक्सल प्रति इंच की डेन्सिटी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
इस फोन का वजन 168 ग्राम है। 2.3 GHz के क्वाड-कोर प्रोससेर के साथ (1.5 GHz कोर्टेक्स A15+ 1.3 GHz कोर्टेक्स A7) 3 GB रैम दी गई है। इसके अलावा, 16/32/64 GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट्स भी दिए गए हैं। 64 GB तक कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 (फोटो में) में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। ये कैमरा 4128*3096 पिक्सल क्वालिटी की फोटोज खींच सकता है। LED फ्लैश भी इस फोन में दिया गया है। इसके अलावा, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के शौकीन लोगों के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
LG G Flex: (जनरेशन 1)
कीमत- 35,899 रुपए
स्क्रीन साइज - 6 इंच
कीमत- 35,899 रुपए
स्क्रीन साइज - 6 इंच
इस फोन में 6 इंच की स्क्रीन के साथ HD क्वालिटी (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दिया गया है। LG का ये फोन 2013 में लॉन्च हुआ था जिसका अपडेटेड वर्जन इस साल के CES (कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो, लास वेगास) में लॉन्च हुआ है। LG G फ्लेक्स वन में एंड्रॉइड का दो साल पुराना वर्जन (जेलीबीन 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम) दिया गया है। इसके अलावा, इस फोन में 2.26 GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर है। 2 GB रैम मल्टीटास्किंग के लिए दी गई है। इस फोन में 32 GB की इंटरनल मेमोरी है, लेकिन मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया गया है।
13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ इस फोन में 2.1 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। ये फोन 2G, 3G, 4G , वाई-फाई, ब्लूटूथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इस फोन में 3500 mAh बैटरी है जो कंपनी के अनुसार 720 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 15 घंटों का टॉकटाइम देती है।
Micromax Canvas Doodle 3
कीमत- 6906 रुपए
स्क्रीन साइज - 6 इंच
कीमत- 6906 रुपए
स्क्रीन साइज - 6 इंच
इस फोन में लो बजट में 6 इंच की स्क्रीन तो दी गई है, लेकिन स्क्रीन क्वालिटी HD से काफी कम है (480*854 पिक्सल का रेजोल्यूशन) इसके अलावा, इस फोन में 1.3 Ghz का डुअल कोर प्रोसेसर दिया गया है। माइक्रोमैक्स का ये फोन 1 GB रैम के साथ आता है। इसमें 8 GB की इंटरनल मेमोरी के साथ मेमोरी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
इस फोन में दो साल पुराना एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन (4.2.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम) दिया गया है। इस फोन में 2500 mAh पावर की बैटरी है जो कंपनी के अनुसार 260 घंटों का स्टैंडबाय टाइम और 9 घंटों का टॉकटाइम देती है।
पांच इंच से बड़ी स्क्रीन के साथ आने वाले स्मार्टफोन्स
Reviewed by naresh
on
Tuesday, February 03, 2015
Rating:
No comments: