दुनिया की पहली उड़ने वाली कार 2015 तक बाजार में आ जाएगी। अमेरिका के मैसाच्युसेट्स स्थित कंपनी टेराफ्यूगिया ने ऐसी घोषणा की है।
पहला मॉडल 'ट्रांजिशन' कहलाएगा, जो सिडान और निजी जेट का मिला-जुला रूप होगा। इसमें दो सीटें होंगी। कंपनी की एक और मॉडल 'टीएफ-एक्स' उतारने की भी योजना है जो ट्रैफिक जाम में फंसने पर वहीं से लंबवत उड़ान भरने में सक्षम होगा। 'ट्रांजिशन' की कीमत 16 लाख रुपये से कुछ अधिक होगी। इसे खरीदने के लिए पायलट लाइसेंस होना अनिवार्य होगा।
2015 तक आएगी उड़ने वाली कार
Reviewed by naresh
on
Friday, May 10, 2013
Rating:
No comments: