Business

Technology

एक अंडा तक़रीबन 2000 रुपए में बिकता है


हाथी के लिए एक कहावत है कि जिंदा हाथी लाख का और मर गया तो सवा लाख का। यही कहावत शुतुरमुर्ग पर भी फिट बैठती है। जिंदा शुतुरमुर्ग साल में 30 अंडे देता है और एक अंडा तक़रीबन 2000रुपए में बिकता है इस तरह 30 अन्डो का मूल्य 60000 रुपए। 
लेकिन यदि शुतुरमुर्ग मर गया तो 45 से 50 किलों माँस के 45 से पचास हजार रुपए और उसकी चर्बी से 4 से 6 लीटर तेल निकलता है, जो 45 सौ रुपए लिटर बिकता है अर्थात 18 से 27 हजार रुपए। इसके अलावा इसकी चमड़ी से 8 वर्ग फीट लेदर निकलता है और इसके दोनों पंख बेहत किमती होते हैं। फिर इसके नाखून, दाँत और बालों की अलग अलग किमतें हैं। कुल मिलाकर यह 100000 के करीब।
इसके अंडों का आकार बहुत बड़ा होता है सामान्य मुर्गी के अंडे की अपेक्षा 23 गुना ज्यादा बड़े होते हैं। इसके एक अंडे का वजन 1 से 2 किलो तक का हो सकता है। एक अकेला अंडा ही पूरे परिवार का पेट भर सकता है। इसके एक अंडे से लगभग 14 से अधिक ऑमलेट बन सकते हैं।शुतुरमुर्ग का अंडा बेहद पोषक होता है।






source:http://siwanrinku.blogspot.in/view/classic#!http://siwanrinku.blogspot.com/2012/01/2000.html
एक अंडा तक़रीबन 2000 रुपए में बिकता है एक अंडा तक़रीबन 2000 रुपए में बिकता है Reviewed by naresh on Sunday, April 01, 2012 Rating: 5

2 comments:

blogger.com