Business

Technology

अपने कंप्यूटर पर कैसे ब्लॉक करें वेबसाइट

क्‍या आप अपने बच्‍चों के इंटरनेट प्रयोग पर नजर नहीं रख पाते या फिर ऑफिस में अपने इंप्‍लाई के सोशल नेटवर्किंग साइट प्रयोग करने से तंग आ चुके है। तो आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने कंप्‍यूटर में साइट ब्‍लॉक कर सकते हैं। दोस्‍तों आपको जानकर हैरानी होगी ये फीचर सभी के कंप्‍यूटर और लैपटॉप में होता हैं लेकिन लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण वे इसे प्रयोग नहीं कर पाते।
विडों के इंटरनेट एक्‍प्‍लोरर 5, 6, 7,8  के साथ एक्‍प्‍लोरर के सभी वर्जनों में सुरक्षा और प्राइवेसी के ऑप्‍शन दिए गए होते है जिनका प्रयोग करके हम कोई भी बेबसाइट को ब्‍लॉक कर सकते है अगर इन ब्‍लॉक बेबसाइट को कोई व्‍यक्ति खोलने की कोशिश करना है तो ओपेन नहीं होती। कंप्‍यूटर में कोई भी साइट ब्‍लॉक करने के लिए इन स्‍टेप को फालों करें।


  • अगर आपके कंप्‍यूटर में इंटरनेट एक्‍प्‍लोरर नहीं पड़ा है तो उसे डाउनलोड कर लें

  • पेज के ऊपर दिए गए टूल के ऑप्‍शन पर क्लिक करें
  • टूल के ऑप्‍शन में जाकर इंटनेट ऑप्‍शन का चुनें
  • इंटरनेट ऑप्‍शन में जाकर प्राइवेसी सेंटिंग पर क्लिक करें
  • प्राइवेसी में जाकर ब्‍लॉक बेबसाइट का एड्रैस डाले और ओके पर क्लिक कर दें
इन सभी स्‍टेप को फालों करने के बाद आप जितनी भी साइट इसमें ऐड करेंगे वह ओपेन नहीं होगी।


source:http://hindi.gizbot.com
अपने कंप्यूटर पर कैसे ब्लॉक करें वेबसाइट अपने कंप्यूटर पर कैसे ब्लॉक करें वेबसाइट Reviewed by naresh on Tuesday, October 23, 2012 Rating: 5

No comments:

blogger.com