Business

Technology

सामान्य ज्ञान 1

1. निपन के नाम से जाना जाता था=> जापाना ।
2. जड़ते सूर्य का देश/ उगते हुए सूर्य की भूमी/
सूर्योदय का देश/ लैँड ऑफ राइजिँग सन=> जापान ।
3. डुबते सूर्य का देश=> ब्रिटेन ।
4. दस लाख हाथियोँ की भूमी=> लाओस ।
5. सफेद हाथियोँ का देश=> थाइलैँड ।
6. थाईलैँड का प्राचीन नाम=> सयाम ।
7. चावल का देश/ धान का कटोरा=> थाइलैँड ।
8. पूर्व का मोती=> श्रीलंका ।
9. चारागाहोँ का स्वर्ग=> न्यूजीलैँड/ऑकलैँड ।
10. दक्षिण का ब्रिटेन=> न्यूजीलैँड ।
11. अग्निद्वीप=> आइसलैँड ।
12. डच ईस्ट इण्डिज किस देश का नाम था=>
इण्डोँनेशिया ।
13. वनोँ का देश=> कागोँ प्रजातांत्रिक ।
14. चीनी का कटोरा/भंडार/प्याला=> कयूबा ।
15. एंटीलीज का मोती=> कयूबा ।
16. यूरोप के किस देश को लघु यूरोप
कहा जाता है=> फ्रांस ।
17. यूरोप का रोगी/मरीज=> तुर्की , (सबसे
लम्बा व्यक्ती सुलतान कोसेन 8 फुट 3 इंच इसी देश
का हैँ ) ।
18. एशिया का प्रवेश द्वार=> तुर्की ।
19. हजार झीलोँ कि भूमि=> फिनलैँड ।
20. झीलोँ का देश=> स्कॉटलैँड ।
21 केकोँ का देश=> स्कॉटलैँड ।
22. स्वर्णिम पेँगोडा का देश=> म्यांमार ।
23. अर्द्धरात्रि के सूर्य का देश=> नार्वे (21 जून
को अर्द्धरात्रि मेँ सूर्य दिखाई देता हैँ) ।
24. पश्चिमी एशिया का स्वीटजरलैँड=> लेबनान ।
25. हॉर्न ऑफ अफ्रिका मेँ शामिल देश=>
इथियोपिया , सोमालिया , जिबोती ।
26. किस देश को मगंरीब => (3 देश)- मोरको ,
अलजीरिया , ट्यूरेशिया ।
27. सांपो का देश=> ब्राजील ।
28. विश्व का कहवा पात्र=> ब्राजील ।
29. विश्व की हेली पोर्ट की राजधानी=> दक्षिण
कोरीया ।
30. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का प्रवेश द्वार=>
वेनेजुएला ।
31. लीटिल/छोटा वेनिस=> वेनेजुएला ।
32. कंगारूओँ का देश=> ऑस्ट्रेलिया ।
33. प्यासी भूमि का देश=> ऑस्ट्रेलिया ।
34. यूरोप का अखाड़ा=> बेलिजयम ।
35. यूरोप का खेल का मैदान=> स्वीटजरलैँड ।
36. यलो पेरील=> चीन ।
37. यूरोप का भारत=> इटली ।
38. संगमरमर की भूमि=> इटली ।
39. नील नदी का वरदान=> मिश्र ।
40. पवनचक्कियोँ की भूमी=> नीदरलैँड ।
41. हजार पहाड़ियोँ का देश=> अफगानिस्तान ।
42. प्रात:कालिन शांति की भूमी=> कोरिया ।
43. पवित्र भूमि के नाम से किसे जाना जाता है=>
फिलिस्तीन ।

source:सामान्य ज्ञान दिग्दर्शन
सामान्य ज्ञान 1 सामान्य ज्ञान 1 Reviewed by naresh on Sunday, December 27, 2015 Rating: 5

No comments:

blogger.com