Business

Technology

याददाशत बढ़ाने के उपाय


याददाशत बढ़ाने के लिए दो किलो हरे ताजे आंवले बारीक काटें। कांच के बर्तन में रखे। 750 ग्राम शहद डाल कर बंद करके रखें। 15 दिन नियम से धूप लगाएं। एक तोले की खुराक रोज सुबह शाम उबले हुए ठंडे दूध के साथ लें। लाल मिर्च और इमली का परहेज करें। कुछ ही दिनों में याददाशत बढ़ने लगेगी। इसके अलावा बादाम के सेवन से याददाश्त बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। बादाम में पाया जाने वाला विटमिन ई का एंटीऑक्सीडेंट तत्व उम्र के साथ मस्तिष्क में आने वाली गड़बडि़यों को दूर करने में मदद करता है। विटमिन ई की गोलियां भी इसमें इतनी मददगार नहीं होतीं, जितना बादाम होता है। 

अपने आहार योजना में मल्टीविटामिन के सप्लीमेंट्स को शामिल करके दिमाग को सेहतमंद बनाया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया में हुए एक रिसर्च में सामने आया है कि मल्टीविटामिन से याददाशत तेज होती है और मस्तिष्क क्षरण की प्रक्रिया धीमी हो जाता है। इसके पोषण से मस्तिष्क कोसिकाओं की कार्यक्षमता में तेजी से इजाफा होता है। आमतौर पर ऐसा देखा जाता है छात्र अपनी स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए तमाम तरह के नुस्खे अपनाते हैं। जबकि उम्र बढ़ने के साथ ही स्मरण शक्ति कम होने की शिकायत बुजुर्ग करते हैं। - See more at: http://www.onlymyhealth.com/qna-hindi/kamjor-yadast-ka-ayurvedic-ilaj-29296#sthash.B9ifFcB4.dpuf
याददाशत बढ़ाने के उपाय याददाशत बढ़ाने के उपाय Reviewed by naresh on Tuesday, September 24, 2013 Rating: 5

No comments:

blogger.com