Business

Technology

एक से ज्यादा लोगों से प्यार हो सकता है या यह सिर्फ अट्रैक्शन ही होता है?

प्यार कब किससे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। अगर आप किसी के साथ लंबे समय तक रहते हैं, तो आपको उससे लगाव हो जाता है। चाहे वह इंसान हो या फिर जानवर। प्यार कभी भी एक ही व्यक्ति तक सीमित नहीं होता। दरअसल, यह एक इमोशन है, जो किसी के लिए भी आ सकता है। लेकिन प्यार हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। अगर आप एक बच्चे की केयर करती हैं, तो वह भी प्यार है। हालांकि जब आप किसी व्यक्ति के लिए स्पेशल फील करती हैं, तो कन्फ्यूज्ड होना लाजमी है। अगर यह सिर्फ अट्रैक्शन है, तो कुछ समय बाद खत्म हो जाता है। लेकिन आपको उसकी कंपनी अच्छी लगती है या आप उसके बारे में ही सोचते हैं और उसके लिए जो फीलिंग्स वह लंबे समय से है, तो मतलब यह है कि आप उसे चाहते हैं। 
एक से ज्यादा लोगों से प्यार हो सकता है या यह सिर्फ अट्रैक्शन ही होता है? एक से ज्यादा लोगों से प्यार हो सकता है या यह सिर्फ अट्रैक्शन ही होता है? Reviewed by naresh on Wednesday, March 07, 2012 Rating: 5

2 comments:

  1. प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो

    ReplyDelete
  2. आज तो कोई समझ ही कहाँ पाया है प्यार होता क्या है... इसलिए प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो यही सही है।

    ReplyDelete

blogger.com