Business

Technology

चाणक्य नीति: हर समय रखें इन 5 बातों का ध्यान

चाणक्य नीति में कही गई बातें आज भी प्रभावी हैं। इन बातों को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। इन्‍हें जिंदगी के हर पहलू में आत्मसात करते हुए बेहतर तरीके से जिंदगी का आनंद उठाया जा सकता है। चाणक्य कहते हैं...
  • उस देश में निवास न करें जहां आपका कोई सम्मान नहीं हो, जहां आप रोजगार नहीं कमा सकते, जहां आपका कोई मित्र नहीं और जहां आप कोई ज्ञान अर्जित नहीं कर सकते।
  • नौकर की परीक्षा तब करें जब वह कर्त्तव्य का पालन न कर रहा हो, रिश्तेदार की परीक्षा तब करें जब आप मुसीबत में घिरे हों, मित्र की परीक्षा विपरीत परिस्थितियों में करें, और जब आपका वक्त अच्छा न चल रहा हो तब पत्नी की परीक्षा करें।


  • महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा भूख दो गुना, लज्जा चार गुना, साहस छः गुना और काम आठ गुना होता है।


  • व्यक्ति को आने वाली मुसीबतों से निबटने के लिए धन संचय करना चाहिए। उसे धन-सम्पदा त्यागकर भी पत्नी की सुरक्षा करनी चाहिए। यदि आत्मा की सुरक्षा की बात आती है तो उसे धन और पत्नी दोनों को तुच्‍छ समझना चाहिए।
  • -  अच्छा मित्र वही है जो हमें इन परिस्थितियों में नहीं त्यागे- पहला: आवश्यकता पड़ने पर, दूसरा: किसी दुर्घटना होने पर , तीसरा: जब अकाल पड़ा हो, चौथा: जब युद्ध चल रहा हो, पांचवां: जब हमें राजा के दरबार में जाना पड़े, और छठा: जब हमें श्मशान घाट जाना पड़े। 

  • यदि आप पर मुसीबत आती नहीं है तो उससे सावधान रहें। लेकिन यदि मुसीबत आ जाती है तो किसी भी तरह उससे छुटकारा पाएं।


  • जो आधा पढ़ा हुआ व्यक्ति है वो मीठे बोल बोल नहीं सकता। जो सीधी बात करता है वह धोखा नहीं दे सकता है।
  •  

  • सोने की परख उसे घिस कर, काट कर, गरम कर और पीट कर की जाती है। उसी तरह व्यक्ति का परीक्षण वह कितना त्याग करता है, उसका आचरण कैसा है, उसमें गुण कौन से हैं और उसका व्यवहार कैसा है इससे होता है।


  • धर्मं की रक्षा पैसे से होती है। ज्ञान की रक्षा जमकर आजमाने से होती है। राजा से रक्षा उसकी बात मानने से होती है। घर की रक्षा दक्ष गृहिणी से होती है।
  •  
  • सत्य की शक्ति ही इस दुनिया को धारण करती है। सत्य की शक्ति से ही सूर्य प्रकाशमान है, हवाएं चलती हैं, सब कुछ सत्य पर आश्रित है।


  • दान गरीबी को समाप्त करता है। अच्छा आचरण दुःख को मिटाता है। विवेक अज्ञान को नष्ट करता है। जानकारी भय को समाप्त करती है।
  •  

    source: daink jagaran
    चाणक्य नीति: हर समय रखें इन 5 बातों का ध्यान चाणक्य नीति: हर समय रखें इन 5 बातों का ध्यान Reviewed by naresh on Wednesday, February 17, 2016 Rating: 5

    No comments:

    blogger.com