Business

Technology

हिन्दुस्तान का प्राचीनतम इतिहास modern science. से भी आगे है

-- जब साँईस नाम भी नहीं था तब
भारत में नवग्रहों की पूजा होती थी ।
-- जब पश्चिम के लोग कपडे
पहनना नहीं जानते थे तब भारत रेशम
के कपडों का व्यापार करता था ।
-- जब कहीं भ्रमण करने का कोई
साधन स्कूटर मोटर साईकल, जहाज
वगैरह नहीं थे तब भारत के पास बडे
बडे वायु विमान हुआ करते थे ।
(इसका उदाहरण अफगानिस्तान में
निकला महाभारत कालीन विमान है
जिसके पास जाते ही वहाँ के सैनिक
गायब हो जाते हैं । जिसे देखकर आज
का विज्ञान भी हैरान है) ।
Google: afganistan viman
-- जब डाक्टर्स नहीं थे तब स्वस्थ होने की बहुत
सी औषधियों का ज्ञाता था भारत देश
सौर
ऊर्जा की शक्ति का ज्ञाता था भारत
देश । चरक और धनवंतरी जैसे महान
आयुर्वेद के आचार्य थे भारत देश में ।
-- जब लोगों के पास हथियार के नाम
पर लकडी के टुकडे हुआ करते थे उस
समय भारत देश ने आग्नेयास्त्र,
प्राक्षेपास्त्र, वायव्यअस्त्र बडे बडे
परमाणूँ भयंकर
हथियारों का ज्ञाता था भारत ।
-- आज हमारे इतिहास पर रिसर्च
करके अल्बर्ट आईंसटाईन
पातंजली योग विज्ञान पद्धती से अणु
परमाणु खोज सकता है ।
-- आज हमारे इतिहास पर रिसर्च
करके नासा अंतरिक्ष में
ग्रहों की खोज कर रहा है ।
-- आज हमारे इतिहास पर रिसर्च
करके रशिया और अमेरीका बडे बडे
हथियार बना रहा है ।
-- आज हमारे इतिहास पर रिसर्च
करके रूस, ब्रिटेन, अमेरीका, थाईलैंड,
इंडोनेशिया बडे बडे देश बचपन से
ही बच्चों को संस्कृत सिखा रहे हैं
स्कूलों में ।
Google: sanskrit learning in world
-- आज हमारे इतिहास पर रिसर्च
करके वहाँ के डाक्टर्स बिना इंजेक्शन,
बिना अंग्रेजी दवाईयों के केवल
ओमकार का जप करने से लोगों के
हार्ट अटैक, बीपी, पेट, सिर, गले
छाती की बडी बडी बिमारियाँ ठीक कर
रहे हैं । ओमकार थैरपी का नाम देकर
इस नाम से बडे बडे होस्पिटल खोल रहे
हैं । Google: Omkar Therapy
-- और हम किस दुनिया में जी रहे हैं
अपने इतिहास पर गौरव करने
की बजाय हम अपने इतिहास को भूलते
जा रहे हैं । हम अपनी महिमा को भूलते
जा रहे हैं । हम अपने
संस्कारों को भूलते जा रहे हैं । हम
अपने संतों, शास्त्रों, पुराणों,
महापुरुषों का अनादर कर रहे हैं ।
जागों हिन्दू वीरों आज देश की आन
तुम्हें बुला रही है ।
इतिहास हमारा, शक्ति हमारी, रिसर्च
हमारी, आयुर्वेद हमारा, योग हमारा,
दिव्य शक्तियाँ हमारी पाश्चात्य खोज
कर रहा है हम पर और हम अपने आप
की महिमा को भूल चूके हैं जब वो हम
पर रिसर्च करके हमसे तगडा बन
सकता है तो हम तो इसी मिट्टी के लाल
हैं जागो और ढूँढो अपने
गौरवशाली इतिहास को दिखा दो देश
को के हिन्दूस्तान से बढकर कोई
नहीं ।
गर्व करो आप हिन्दूस्तान में जन्में
हो । हजारों लाखों साल पूरे विश्व
का सिरमौर था ये भारत देश 100 साल
अंग्रेज आये 500 साल मुगल आये पर
लाखों करोडों वर्षों से हिन्दूस्तान ने
पूरे विश्व पर शासन किया है आप उस
विश्व की सबसे प्राचिन
शक्तिशाली धरा के वंशज हो ।
क्यों भूल गये अपनी महिमा को ।
जागो ओ भारत के शेर,
अपनी महिमा को जान....

source:सामान्य ज्ञान दिग्दर्शन
हिन्दुस्तान का प्राचीनतम इतिहास modern science. से भी आगे है  हिन्दुस्तान का प्राचीनतम इतिहास modern science. से भी आगे है Reviewed by naresh on Saturday, August 22, 2015 Rating: 5

No comments:

blogger.com