Business

Technology

जरूर पढें ,अगर आपका कंप्यूटर धीमा चल रहा है ...

ये समस्या बहुत आम है आपके कंप्यूटर में Core2Duo, i3, i5 प्रोसेसर है 1, 2 और 4 जीबी तक रैम है पर ये शुरू होता बहुत देर से है और काम भी बहुत धीमा करता है । और आपके कंप्यूटर को धीमा करने में प्रमुख कारण है स्टार्टअप प्रोग्राम्स । तो क्यूँ नहीं आप इन्हें व्यवस्थित करके अपने कंप्यूटर को तेज बना लें ।


स्टार्ट अप प्रोग्राम्स वो हैं जो आपके कंप्यूटर को शुरू करते ही चलने लगते है और ज्यादातर आपके टास्कबार में शोर्टकट आइकन के रूप में दिखाई देता है । ये ऐसा ही है जैसे आपने किसी प्रोग्राम को मिनीमाइज किया हो । यानी आपके कंप्यूटर पर एक ही समय में अनजाने में ही कई प्रोग्राम चल रहे होते हैं जिनकी आपको जरुरत भी नहीं होती । जितने ज्यादा स्टार्ट अप प्रोग्राम्स होंगे आपका कंप्यूटर उतना ही धीमा होगा ।


तो अब आप इन स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को देखकर इनमे से चुन लीजिये की कौन से प्रोग्राम आपके लिए जरुरी हैं और बाकी को हटाकर अपने कंप्यूटर को तेज बना लीजिये ।



अपने कंप्यूटर पर स्टार्ट अप प्रोग्राम्स को देखने के लिए


स्टार्ट बटन पर क्लिक कर "RUN" विकल्प पर क्लिक कीजिये ।


अब नए खुले विंडो में msconfig टाइप या पेस्ट कीजिये


इस तरह ।

अब OK बटन पर क्लिक करें ।



System Configuration Utility का विंडो खुलेगा इसमें StartUp टैब पर क्लिक कीजिये ।





अब आपको ऊपर दिए चित्र की तरह एक सूची मिलेगी इसमें आपको प्रोग्राम का नाम स्थान और रजिस्ट्री कीज दिखाई देंगे ।
इस सूची से जिस प्रोग्राम को हटाना चाहते हैं उसे आपको अनचेक करना होगा । 

ध्यान दे : - एंटी वायरस और अन्य जरुरी प्रोग्राम को ना हटायें सिर्फ वो प्रोग्राम जिनके विषय में आपको पता होसिर्फ उन्हें ही हटाये (जैसे Winamp Agent, Google Talk, Adobe reader Launcher आदि )। 

अब Apply बटन पर क्लिक करें फिर OK बटन पर क्लिक करने पर आपको कंप्यूटर रिस्टार्ट करने के लिए पूछा जायेगा ।


इस तरह से, इसमें Restart बटन पर क्लिक करने पर आपका कंप्यूटर रिस्टार्ट होगा ।
अब आप अपने कंप्यूटर उपयोग कर सकते हैं और फर्क आपको जरुर दिखाई देगा ।



source:hindi2tech.com
जरूर पढें ,अगर आपका कंप्यूटर धीमा चल रहा है ... जरूर पढें ,अगर आपका कंप्यूटर  धीमा  चल रहा है ... Reviewed by naresh on Sunday, June 01, 2014 Rating: 5

3 comments:

  1. आपके इस ज्ञानवर्धन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. मैं तो आपका फोलोअर बनूँगा, और जब तब अपनी परेशानियों का हल भी पूछूंगा.

    ReplyDelete
  2. आपका स्वागत रहेगा...........

    ReplyDelete

blogger.com