Business

Technology

रखें अपने कंप्यूटर को दूसरों से सुरक्षित

आप आपने कंप्यूटर को पासवर्ड लॉक के जरिए सुरक्षित रख सकते हैं। कंप्यूटर पासवर्ड लॉक बनाने कोई मुश्किल की बात नहीं हैं।
1 सबसे पहले START बटन पर क्लिक करें। यहां आपको दाएं ओर control panel का ऑप्‍शन दिखाई देता हैं।

अगर control panel ऑप्‍शन दिखाई नहीं देता है तो आप इसको सर्च ऑप्‍शन में जाकर खोज भी सकते हैं।

2 control panel में जाने के बाद User Account and Family Safety पर क्लिक करें।

3 यहां आपके सामने User Account विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
4 User Account पर क्लिक करते ही आपके सामने Change password, Remove password, Change your Account picture और Change your Account name ऑप्‍शन दिखाई देते हैं।

5 Change password पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने पासवर्ड बनाने का ऑप्‍शन खुला जाता है। यहां आप अपना पासवर्ड बना सकते हैं।
रखें अपने कंप्यूटर को दूसरों से सुरक्षित रखें अपने कंप्यूटर को दूसरों से सुरक्षित Reviewed by naresh on Saturday, December 14, 2013 Rating: 5

No comments:

blogger.com