HP Notebook HP 430 (2nd Gen PDC) Laptop-- एचपी की यह नोट बुक 430, 14 इंच HD LED की स्क्रीन के साथ है। इसमें इंटेल प्रीमियम b960 2.2 Ghz प्रोसेसर लगा हुआ है और 2GB DDR3 की रैम है। लैपटॉप की हार्डडिस्क 500 जीबी की है। इसमें 2 जीबी की कैश मेमोरी भी दी गई है। इस लैपटॉप का वेबकैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई है। इस डिवाइस की कीमत 21500 रुपए है।
कंप्यूटर और लैपटॉप जीवन का हिस्सा हैं इनके बिना जीवन की कल्पना कठिन है और लैपटॉप के बिना तो यह और भी कठिन हो जाती है। लेकिन हमें चाहिए ऐसा लैपटॉप जो सस्ता हो और हमारी तमाम कंप्यूटरी ज़रूरतें पूरी करे। आपकी बजट लैपटॉप की इस ज़रूरत को देखते हुए आज हम लाए हैं कुछ शानदार बजट लैपटॉप जो आपके लिए 25,000 रुपए से भी कम में देंगे अच्छे पर्फामेंस का वादा।
Toshiba Satellite C665-P5010-- तोशिबा की ओर से C665-P5010 लैपटॉप कम दाम के लैपटॉप में एक बेहतरीन ऑप्शन है। 15.6 इंच की LED स्क्रीन 1366x768 रिज़ोल्यूशन देती है। इसमें 2.0 GHz का इंटेल डुअलकोर प्रोसेसर P6100 लगा हुआ है जबकि रैम 2 GB है। डीवीडी ड्राइव के अलावा 320 जीबी की हार्डडिस्क है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई और 2.0 यूएसबी पोर्ट के अलावा वेबकैम और फेसरिकगनिशन फीचर भी इसकी खासियत है। स्टीरियो स्पीकर मल्टीमीडिया कार्ड रीडर जैसे फीचर वाले इस लैपटॉप के दाम हैं 19500 रुपए।
source:bhaskar.com
25 हज़ार रुपए से कम के कुछ अच्छे लैपटॉप्स
Reviewed by naresh
on
Wednesday, September 19, 2012
Rating:
अछि मालूमात देती हुई पोस्ट है.
ReplyDeleteacchi jankari
ReplyDelete