भूकंप के समय हड़बड़ाने और दूसरों को डराने की बजाय अगर संयम से काम लिया जाए और खुद को बचाने के साथ दूसरों की मदद की जाए तो इस आपदा के नुकसान को कम किया जा सकता है।
भूकंप आने पर क्या करना चाहिए
ग्राउंड फ्लोर पर हैं तो तुरंत किसी मजबूत चीज, जैसे बेड, मेज आदि के नीचे घुस जाएं।
अगर आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह पर चले जाएं।
ऊंची इमारतों के करीब न रहें और उनसे दूर चले जाएं।
कहीं अंदर फंस गए हों तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं।
पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करो।
आग लगने पर क्या करें
जहां हों, वहां आसपास अगर फायर अलार्म है तो उसे बजा दें।
हड़बड़ाने की बजाय उस जगह से निकलने की कोशिश करें, जहां आग लगी है।
विकलांग दोस्तों की मदद कर उन्हें पहले निकालने की कोशिश करें।
लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करो।
इमरजेंसी और फायर (100-101) के नंबर पर आग लगने की सूचना दें।
अगर आग लगने की जगह पर फंस गए हों तो वहां की खिड़कियां और दरवाजे तुरंत खोल दें।
अगर किसी को आग लग गई तो कंबल डालने की बजाय पानी डालने की कोशिश करें।
source:bhaskar.com
भूकंप आने पर क्या करना चाहिए
ग्राउंड फ्लोर पर हैं तो तुरंत किसी मजबूत चीज, जैसे बेड, मेज आदि के नीचे घुस जाएं।
अगर आप बाहर, सड़क पर या बाजार में हो तो पास में मैदान या खुली जगह पर चले जाएं।
ऊंची इमारतों के करीब न रहें और उनसे दूर चले जाएं।
कहीं अंदर फंस गए हों तो दौड़ें नहीं, इससे और तेज झटके लग सकते हैं।
पेड़ों से और बिजली के तारों से दूर रहने की कोशिश करो।
आग लगने पर क्या करें
जहां हों, वहां आसपास अगर फायर अलार्म है तो उसे बजा दें।
हड़बड़ाने की बजाय उस जगह से निकलने की कोशिश करें, जहां आग लगी है।
विकलांग दोस्तों की मदद कर उन्हें पहले निकालने की कोशिश करें।
लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करो।
इमरजेंसी और फायर (100-101) के नंबर पर आग लगने की सूचना दें।
अगर आग लगने की जगह पर फंस गए हों तो वहां की खिड़कियां और दरवाजे तुरंत खोल दें।
अगर किसी को आग लग गई तो कंबल डालने की बजाय पानी डालने की कोशिश करें।
source:bhaskar.com
भूकंप आने पर इन उपायों को अमल में लाएं
Reviewed by naresh
on
Monday, March 05, 2012
Rating:
No comments: