Business

Technology

भारत में लांच हुई क्लिप शेप पेन ड्राइव

Verbatim USB Drives

जापान की आईटी कंपनी वरबेटिम ने भारत में नई डिजाइन की पैन ड्राइव लांच की है। पैन ड्राइव को अपनी अनोखी डिजाइन के लिए रेड डॉट एवार्ड भी मिल चुका है। इसे यूजर अपने पेपर में क्लिप की तरह भी प्रयोग कर सकता है। एक तरह से देखा जाए तो यह स्‍टूडेंट और प्रोफेशनल दोनों के बेहतर है।
इसका साइज इतना छोटा है कि इसे शर्ट की पॉकेट में आराम से लगा सकते हैं। नई क्लिप पेन ड्राइव को अरमान ईमामी ने डिजाइन किया है। कंपनी ने भारत में इसे 2 जीबी, 4जीबी, 8जीबी और 16 जीबी ऑप्‍शन के 300 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच किया है। इसके अलावा पेन ड्राइव में 3 साल की कंपनी वारंटी भी दे रही है।
source:gizbot
भारत में लांच हुई क्लिप शेप पेन ड्राइव भारत में लांच हुई क्लिप शेप पेन ड्राइव Reviewed by naresh on Sunday, May 27, 2012 Rating: 5

No comments:

blogger.com