Business

Technology

इस देश में है इंटरनेट की सबसे तेज स्पीड


आपको जानकर हैरानी होगी की आईटी क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुका भारत इंटरनेट स्पीड के मामले में काफी पीछे है। दुनिया के 222 देशों की लिस्ट में भारत का स्थान 108 है। भारत में डाउनलोड स्पीड 184 केपीबीएस है। दुनिया में सबसे तेज इंटरनेट स्पीड के मामले में पहले नंबर पर है— 

साउथ कोरिया- इस देश में इंटरनेट डाउनलोड की औसत स्पीड 2,202 केपीबीएस है और इंटरनेट स्पीड के मामले में यह देश पहले स्थान पर है।
रोमानिया- पूर्वी यूरोप में बसा रोमानिया इंटरनेट डाउनलोड स्पीड के मामले में दूसरे स्थान पर है इस देश में औसत इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 1909 केपीबीएस है।
बुल्गारिया- यहां औसत इंटरनेट डाउनलोड स्पीड 1611 केपीबीएस है इसकी वर्ल्ड रैंकिंग 3 है। 
लिथूआनिया- यहां इंटरनेट की औसत गति 1463 केपीबीएस है और इंटरनेट स्पीड के मामले में यह दुनिया में चौथे स्थान पर है। 
लातविया- यह छोटा से देश में इंटरनेट की औसत गति 1377 केपीबीएस है और दुनिया में इंटरनेट स्पीड के मामले में पांचवे स्थान पर है।



source:http://business.bhaskar.com/article/
इस देश में है इंटरनेट की सबसे तेज स्पीड इस देश में है इंटरनेट की सबसे तेज स्पीड Reviewed by naresh on Tuesday, February 28, 2012 Rating: 5

No comments:

blogger.com